
CG Crime
CG Crime: पेंड्रा: मरवाही थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 35 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की गंभीर घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार महिला जब अपने घर लौट रही थी, तभी रास्ते में चार युवकों ने उसकी राह रोककर जबरदस्ती की और दुष्कर्म किया।
CG Crime: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
CG Crime: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और फरार नाबालिग को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।