
CG Corona Update
CG Corona Update: रायपुर/ राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एमएमआई अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत का पहला मामला सामने आया है। मृतक राजनांदगांव का रहने वाला था।
परिजनों ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत के चलते बुजुर्ग को 14 जून को ही रायपुर स्थित निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था, जिसके कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने उनके कारोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी।
CG Corona Update: परिवार के सदस्यों का हुआ कोरोना टेस्ट
राजनांदगांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नेतराम नवरतन ने मौत की पुष्टि करते बताया कि परिवार ने प्रोटोकॉल के तहत ही बुजुर्ग की अंत्येष्टि की। सोमवार को कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। परिजनों के सैंपल लेकर उन्हें कोविड-19 की जांच के लिए भेजा जाएगा।
CG Corona Update: नतीजे आने तक परिवार होम क्वारंटीन है। बुजुर्ग की कोरोना से मौत की जानकारी परिजनों ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की। उन्होंने सुनिश्चित किया कि इस संबंध में लोगों को जागरुक किया जाए।