
CG Congress
विधान सभा चुनाव में सत्ता गवाने और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से दीपक बैज की विदाई तय मानी जा रही थी,पर अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है | पर अंदर खाने से जो खबर आ रही है उसके अनुसार जल्द ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपना नया अध्यक्ष मिल सकता है |
CG Congress
तीसरी बार भी आदिवासी चेहरे को मौका
विधान सभा चुनाव में 2018 में कांग्रेस से बहुत बड़े आकड़ो के साथ 15 साल बाद सत्ता में वापसी की और इस वापसी में सबसे बड़ा योगदान आदिवासी क्षेत्रो का रहा जहा कांग्रेस ने सरगुजा संभाग की 14 में से 14 सीटो पर जीत दर्ज की तो बस्तर संभाग की 12 में से 11 सीटो पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की जिसके बाद से कांग्रेस ने अपने आदिवासी किले को मजबूत रखने के लिए प्र्देश अध्यक्ष की कमान मोहन मरकाम को सौपी पर विधानसभा चुनाव से पूर्व उनके स्थान पर बस्तर से सांसद दीपक बैज को बनाया गया हालाकि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामान करना पड़ा खुद प्रदेश अध्यक्ष चुनाव हार गए और कांग्रेस ने सरगुजा की 14 में से 12सीटो पर हार का सामना करना पड़ा | ऐसे में कांग्रेस अपने मजबूत आदिवासी किले को फिर से जीतने के लिए आदिवासी नेता को मौका दे सकती है |
CG Congress
फुला देवी नेताम या इन्द्र शाह मांडवी को मिल सकता है मौका |
कांग्रेस के अंदर खाने से खबर है की प्रदेश अध्यक्ष की रेस में फुला देवी नेताम का नाम सबसे आगे है, फुला देवी नेताम वर्तमान में राज्यसभा सांसद है और पूर्व में अविभाजीत मध्यप्रदेश में 1998 से 2003 तक विधायक रही इसके साथ ही उनकी गिनती कांग्रेस के बड़े महिला आदिवासी नेताओ में की जाती है और वो पूर्व में छतीसगढ़ महिला कांग्रेस की लगातार 7 साल तक अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुकी है |
CG Congress
इसके साथ दूसरा नाम जो रेस में आगे है वो है इंद्र शाह मंडावी का है ,इंद्र शाह मांडवी वर्तमान में मोहला-मानपुर से विधायक है | 2018 में पहली बार मोहला-मानपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की 2020 में भूपेश सरकार में उन्हें संसदीय सचिव बनाया गया और 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर से जीत दर्ज की |