CG BREAKING: 1000 रुपए के लिए वीरेंद्र बन गया सनी लियोन...फर्जी नाम से महतारी वंदन योजना का ले रहा था लाभ, आरोपी पर FIR
रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोन के नाम से लाभ लेने का मामला सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ कि एक युवक ने जालसाजी कर अवैध तरीके से इस योजना का पैसा अपने खाते में आहरित किया। इस मामले में बस्तर कलेक्टर हरिस एस के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
जालसाजी का बड़ा खुलासा
जांच में पाया गया कि ग्राम तालुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी का उपयोग कर वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने योजना का लाभ उठाया। उसने सनी लियोन के नाम से फर्जी आवेदन रजिस्टर करवाया और अवैध रूप से योजना की राशि अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराई।
प्रशासन की कार्रवाई
- आरोपी वीरेंद्र जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर बैंक खाते को होल्ड कर लिया गया है।
- संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
- बस्तर कलेक्टर ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए थे, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को दोषियों पर कार्रवाई की।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जांच
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की आईडी से रजिस्टर्ड किया गया था। मीडिया में आई शिकायत के बाद मामले की गहन जांच की गई और युवक की जालसाजी का पर्दाफाश हुआ।
योजना के तहत राशि की वसूली होगी
प्रशासन ने युवक से अवैध रूप से आहरित राशि की वसूली के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रस्ताव भी रखा गया है।
