
CG Breaking
CG Breaking : रायपुर। छत्तीसगढ़ में नया शैक्षणिक सत्र 16 जून 2025 से शुरू हो गया है, और इसके साथ ही पूरे प्रदेश में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूलों में बच्चों का स्वागत उत्साह और प्रेरणादायक माहौल के साथ किया जा रहा है। हालांकि, बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के संचालन समय में महत्वपूर्ण बदलाव किया है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 17 जून से 21 जून 2025 तक सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर-अनुदान प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक संचालित होंगी। यह निर्णय भीषण गर्मी से बच्चों को राहत देने के लिए लिया गया है, ताकि दोपहर की तेज धूप से बचा जा सके। 23 जून 2025 से स्कूल सामान्य समय-सारणी के अनुसार संचालित होंगे, जो आमतौर पर सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 या 3.00 बजे तक हो सकती है।