CG Breaking : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X पर किया पोस्ट, CBI रेड पर उठाए सवाल...
रायपुर। CG Breaking : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि सीबीआई की टीम अब उनके घर से जा चुकी है। बघेल ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन 30 तारीख को होने जा रहा है।
CG Breaking : भूपेश बघेल ने इस दौरान यह भी आरोप लगाया कि सीबीआई की रेड के जरिए प्रधानमंत्री के भाषण का “कंटेंट” तैयार किया जा रहा है। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना दिया है। हालांकि, यह पोस्ट राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ लेकर आया है और विपक्ष के नेताओं द्वारा इस पर प्रतिक्रिया दी जा रही है।
Chhattisgarh Politics Chhattisgarh Politics : रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी सियासी तकरार जारी है.... अब तक प्रदेश में मुद्दों और चेहरों को लेकर लगातार सियासत होते रही है.... वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट के बाद प्रदेश में सियासत चरम पर पहुंच गई…
CG News: रायपुर। महादेव सट्टा ऐप मामले में बुधवार को छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के घर CBI की रेड के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार, 27 मार्च को प्रदेशभर में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन करने का फैसला लिया है। इस जिला…
रायपुर: CG Breaking: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा मामले की जांच को लेकर CBI की रेड के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा एप के खिलाफ सबसे पहले 2021 में उन्हीं की सरकार ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बघेल…
In "Latest News"
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.