
CG Breaking : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X पर किया पोस्ट, CBI रेड पर उठाए सवाल...
रायपुर। CG Breaking : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि सीबीआई की टीम अब उनके घर से जा चुकी है। बघेल ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन 30 तारीख को होने जा रहा है।
CG Breaking : भूपेश बघेल ने इस दौरान यह भी आरोप लगाया कि सीबीआई की रेड के जरिए प्रधानमंत्री के भाषण का “कंटेंट” तैयार किया जा रहा है। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना दिया है। हालांकि, यह पोस्ट राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ लेकर आया है और विपक्ष के नेताओं द्वारा इस पर प्रतिक्रिया दी जा रही है।