CG Breaking : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। ताज़ा कार्रवाई में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की करीब 61.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है।
CG Breaking : ईडी के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय ने यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत 10 नवंबर को की। कुर्क की गई संपत्तियों में 364 आवासीय भूखंड और कृषि भूमि शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 59.96 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 1.24 करोड़ रुपये बैंक बैलेंस और सावधि जमा (FD) के रूप में जब्त किए गए हैं।
CG Breaking : इससे पहले भी ईडी छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े कई आरोपियों की संपत्तियां कुर्क कर चुकी है। नई कार्रवाई के साथ अब तक इस मामले में कुल 276.20 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। ईडी ने बताया कि जांच अभी जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।
