
CG Breaking सीएम साय आज बलौदाबाजार में 2100 हितग्राहियों को देंगे पीएम आवास का स्वीकृति पत्र
CG Breaking : रायपुर : सीएम साय ने बलौदाबाजार में 2100 हितग्राहियों को देंगे पीएम आवास का स्वीकृति पत्र 60.20 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन सीएम साय 51 हितग्राहियों को नए आवास की चाबी सौपेंगे सीएम साय लगभग
60.20 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे, 32.32 करोड़ रूपए के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 27.88 करोड़ रूपए के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलौदाबाजार में 2100 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र देने की घोषणा की है। इस अवसर पर वे लगभग 60.20 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री साय 51 हितग्राहियों को नए आवास की चाबी सौंपेंगे। इस कार्यक्रम में कुल 32 विकास कार्यों का लोकार्पण किया
जाएगा, जिनकी लागत 27.88 करोड़ रुपये है, जबकि 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन 32.32 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा यह पहल छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के तहत गरीबों को स्थायी आवास उपलब्ध कराने और क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Check Webstories