
CG Breaking : ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़े गए दो कर्मचारी...
सूरजपुर। CG Breaking : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में ACB की दो अलग-अलग टीमों ने एक पटवारी और तहसील कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
CG Breaking : रिश्वत लेते गिरफ्तार
गोविंदपुर में एक पटवारी को जमीन की चौहद्दी तय करने के बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। वहीं, प्रतापपुर तहसील कार्यालय में तैनात बाबू को 10 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया गया। ACB को पहले ही सूचना मिल चुकी थी, जिसके बाद टीमों ने जाल बिछाकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
CG Breaking : भ्रष्टाचार पर प्रहार
सरगुजा संभाग में पिछले एक साल में ACB ने 10 से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इस ताजा कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आम जनता के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और लोग ACB की इस सख्ती की सराहना कर रहे हैं।
ACB की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की दिशा में एक और मजबूत कदम मानी जा रही है। इससे सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।
1 thought on “CG Breaking : ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़े गए दो कर्मचारी…”