
CG Bhilai News
CG Bhilai News
भिलाई, सोमनाथ साहू
CG Bhilai News : भिलाई : गर्मी का मौसम आते ही दुर्ग जिले में पानी संकट लगातार गहराने लगता है, इसी कड़ी में भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में पेयजल के संकट को लेकर ग्रीन वैली के निवासियों ने जमकर हंगामा करते हुए
CG Bhilai News : जिला प्रशासन को जमकर कोसा, चौहान ग्रीन वैली में रहने वाले लोगो को पिछले कई महीने से पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है. लोग घरों से मटके और बाल्टी लाकर अपार्टमेंट के गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया, वही मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही.
भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में लगभग ढाई हजार घर है, जिन्हें हर साल पीने के पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ता है तो वही नगर निगम द्वारा पिछले कई दिनों से टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है, बताया जा रहा है
कि चौहान ग्रीन वैली के आसपास लो प्रेशर होने के कारण पाइपलाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती, इसके बाद आज कॉलोनीवासियों ने कॉलोनाइजर और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
MP Water Crisis : पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे लोग…
कॉलोनी वासियों ने आरोप भी लगाया कि जब नगर निगम जल कर टैक्स लेता है तो उसके बदले में लोगों को पीने का साफ पानी भी मुहैया कराया जाना चाहिए, लेकिन नगर निगम सिर्फ टैक्स वसूली में ही लगा है, लोगों को पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं कर पा रहा है.
CG Bhilai News
कॉलोनी वासियों का कहना है कि लगातार निगम को शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन निगम इस पर कोई अब तक ध्यान नहीं दे रहा है। भिलाई निगम के द्वारा टैंकर से पानी मुहैया कराया जा रहा है.
ऊपर मंजिल में बहुत सारे लोग रहते हैं. नीचे टैंकर के माध्यम से ऊपर पानी ले जाना काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. निगम से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर करें नहीं तो उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.
इधर कॉलोनाइजर के तरफ से एचआर डिपार्टमेंट की अंबिका सिंह का कहना है कि सभी घरों में पानी आवश्यकता अनुसार आ रहे हैं लेकिन यहां जो रह रहे लोग मोटर लगाकर पानी की चोरी कर रहे हैं जिसके वजह से पानी अन्य लोगों के घरों पर नहीं पहुंच पा रहा है
हमने निगम प्रशासन से कई बार मांग की है की समस्या को दूर करें और घरों में चेकिंग करें हमारी ओर से लोगों को पर्याप्त पानी की सुविधा दी जा रही है हम अपने खर्च पानी का टैंकर लाकर लोगों को तक पहुंचा रहे हैं
लेकिन कॉलोनी वासी पानी की टुल्लू पंप के सहारे चोरी कर रहे हैं इस वजह से यह समस्या आ रही है निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.