
बीएड-डीएलएड प्रवेश काउंसिलिंग की पांच सितंबर से पंजीयन और आनलाइन विकल्प फार्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हाेगी। प्रथम मेरिट सूची 19 सितंबर के बाद जारी होगी। बीएड पाठ्यक्रम 2024-25, डीएलएड और चार वर्षीय बीए बीएड./बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आनलाइन आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सीट आबंटन कार्यकर्म,प्रवेश नियम इ प्रक्रिया महाविद्यालय,आवश्यक दिशा निर्देश और संस्थानों की सूचि इ शुल्क की जानकारी SCERT रायपुर के वेबसाइट और चिप्स के वेबसाइट में उपलब्ध है|
प्री.बी.एड./डी.एल.एड/प्री बी.ए.बी.एड /बी.एस.सी बी.एड. परीक्षा 2024 के प्राप्तांक के आधार पर आबंटन प्रक्रिया व्यापाम द्वारा जारी किया जायेगा |सभी प्रक्रिया छत्तीसगढ़ शासन और उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार होगा। किसी भी सवाल के लिए अभ्यर्थी ईमेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं। बीएड के लगभग 2000 और डीएलएड के 2500 से अधिक सीटें अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सबंद्ध 20 शिक्षा महाविद्यालय में है। जिनमें प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
CG Bed 2024 Vyapam पाठ्यक्रम में प्रवेश
1. महाविद्यालय में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के लिए 80 प्रतिशत सीटों को अरक्षित किया जायेगा |
2.प्री बीएड. परीक्षा में बैठते समय उनकी आयु 20 वर्ष से कम हो तो उनके बीएड प्रवेश के लिए अमान्य माना जायेगा
3. प्री बीएड की मेरिट सूचि के आधार पर किये गये ऑनलाइन आबंटन के माध्यम से बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जायेगा।
4.अभ्यार्थी के पास भारत की नागरिगता होनी चाहिए।
CG Bed DEled 2024 Vyapam Counselling प्रक्रिया
पंजीयन: cgvyapam के वेबसाइट में जा कर मांगी गई जानकारी भर कर पंजीयन करना होगा |
कॉलेज का चयन:
कॉलेज का चयन प्राथमिकता के अनुसार चुने
पंजीयन करने के बाद कॉलेज सेलेक्ट का विकल्प आयेगे जिसमे अपना पसंद की कॉलेज सेलेक्ट कर सकते है
शुल्क भुगतान :
आपका काउन्सलिंग फॉर्म तभी पूरा होगा जब आप शुल्क भुगतान करोगे | दिए गये विकल्प के माध्यम से अपन शुल्क भुगतान करे।
कॉलेज आबंटन :
1. निर्धारित तिथि के बाद काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की कॉलेज आवंटन सूची जारी की जाएगी।
2.उम्मीदवार अपने आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके यह देख सकते हैं कि उन्हें किसी कॉलेज में सीट आवंटित हुई है या नहीं।
3.जिस कॉलेज में नाम आया है, उसमें प्रवेश लेना निर्धारित तिथि के भीतर अनिवार्य होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.