
CG Balod News : मरीज़ों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़...
शिव जायसवाल, बालोद
CG Balod News : बालोद : ज़िला मुख्यालय स्थित 100 बिस्तर वाले मातृशिशु अस्पताल में मरीज़ों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया है….जहां मरीज़ों को उपयोग किए जाने वाली तिथि बीत जाने के बाद बिस्किट दिया जा रहा है…
.CG Balod News : जिससे गर्भवती माताओं और शिशुओं को जान का ख़तरा है….बताया जा रहा है कि जब मरीज़ों को बिस्किट का स्वाद ठीक नहीं लगा और बिस्किट का पैकेट चेक किया गया तो उसके उपयोग तिथि समाप्त हो चुकी थी…..

मरीज़ों और उनके परिजनों ने उसका विरोध किया जिसके जवाब में बिस्किट देने वाले ने बिस्किट को कुत्ते को दे देने की बात कहने लगे….अब मरीज़ बिस्किट को खाने के बजाय कूड़ेदान में फ़ेक रहे हैं तो कई लोग कुत्ते को बिस्किट दे देते हैं….वही फ़ूड सेफ़्टी ऑफिसर की माने तो उस तिथि के बाद बिस्किट उपयोग के लायक़ नहीं होता जिसका इस्तेमाल सही नहीं है।