
CG Assembly Monsoon Session
CG Assembly Monsoon Session : रायपुर : राज्य सरकार ने मंडी संसोधन बिल लाया ,,, राज्य विधानसभा में चर्चा उपरांत बहुमत से पास हुआ विधेयक,विधेयक के पक्ष में 47 मत और विपक्ष में पड़ा 27 मत मिले…वही भूपेश बघेल का कहना है कृषि कानून में संशोधन किया उस
पर किसानों का भला होने वाला नहीं है , बाहर के विक्रेता आएंगे मंडी में उनके दलाल घूमेंगे ,किसानों से फसल खरीदेंगे और यहां के व्यापारी वह साल दो साल में मंडी से बाहर हो जाएंगे , उसके बाद फिर बड़े कारपोरेट घराने हैं उनका एक अधिकार हो जाएगा
CG Assembly Monsoon Session
किसानों को दाम मिलने वाला नहीं है , इस कानून से नुकसान है ,दूसरा सरकार यह चाहती है किसानों के उपज की कीमत मिले तो यह तय हो जाना चाहिए था , जितने छत्तीसगढ़ में उत्पादन हो रहा है उसमें एम् एसपी से नीचे कोई खरीदी नहीं होगा
भारत सरकार ने तय नहीं किया है वह एमएसपी राज्य सरकार तय कर ले उससे नीचे ना भेजें यह सुनिश्चित हो बाहर से जो कंपनी खरीदी करेंगे उसका यहां रजिस्ट्रेशन नहीं होगा राज्य सरकार को ब्लैक लिस्ट करने का अधिकार नहीं है उन्होंने कहा कि पशुधन बेचने का नाम लिया आज का दिन काले अध्याय के रूप में लिखा जाएगा..
CM Vishnu Dev Sai : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा आवासीय परिसर में बेल का पौधा लगाया