
CG Assembly Breaking
CG Assembly Breaking : रायपुर : अब मूर्त रूप लेगा स्काई वाक फिर से बनेगा स्काई वाक, सीएम साय ने सांसद विधायक ,मंत्रियों के साथ बैठक कर लिया निर्णय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दी जानकारी
साव ने कहा पूर्व अनुमोदित योजना के तहत स्काई वाक का पूर्ण निर्माण किया जाने का निर्णय लिया गया
बीजेपी सरकार के समय सड़क के यातायात लोगों की सुविधा की दृष्टि से उसका स्काई वाक का निर्माण किया जा रहा था
कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उसे रोका गया,
स्काई वॉक के आयोजित ड्राइंग डिजाइन के अनुरूप निर्माण करने का निर्णय लिया गया है
पहला स्काई वाक का निर्माण तो दुसरा शारदा चौक से तत्यापारा रोड चौड़ी करण
इसके लिए कलेक्टर रायपुर के अध्यक्ष में एक कमेटी बनाई जाएगी
कमेटी मार्ग की चौड़ीकरण के लिए परीक्षण करेगी कि कितने लोगो को मुआवजा देना होगा
Chhattisagrh News : अब नहीं गिरते आँसुओ के बूँद, बहती है यहाँ पानी की धार
कितने शासकीय जमीन है विस्तार से परीक्षण करके 30 दिन के अंदर रिपोर्ट देंगे
उसे रिपोर्ट के हिसाब से इस मार्ग का आगे काम किया जाएगा