
CG Assembly
CG Assembly : रायपुर : प्रदेश मे बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने स्थगन लाकर इसमे चर्चा कराने की मांग रखी थी ,जिसके बाद विपक्ष के आरोप पर गृहमंत्री ने जवाब दिया ,उसके बाद विधान सभा अध्यक्ष ने विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया …
चर्चा नहीं कराए जाने पर विपक्ष ने बहिष्कार किया कार्यवाही का … वही गृहमंत्री ने कांग्रेस कार्यकाल और बीजेपी कार्यकाल के घटनाओ का आंकड़ा सामने रखा ,उन्होंने बताया की कांग्रेस शासन काल मे ज्यादा घटना हुआ है
हमारे कार्यकाल मे कम ,एक दुःखद घटना हुई है बालौदाबाजार घटना लेकिन उसमे जाँच चल रही है , कांग्रेस कार्यकाल मे तो fir दर्ज भी नहीं हो पाते थे … हमने निर्देशित किया है कि fir हो कार्रवाई भी हो ,,विपक्ष से भी कई सवाल किए गए हैं
CG Assembly
विपक्ष से पूछा गया है कि कैसे भगवा झंडे के अपमान पर लोग चिल्लाते थे ,,,अपना विषय भी बताया कि कैसे जब जेल में था और तमाम तरह की धाराएं लगा दी गई थी ,,,फर्जी एफआईआर की स्थिति कैसी थी यह पूछा गया
बस्तर में धर्मांतरित लोगों को पूछा गया यह पूछा गया,,,बस्तर के गांव गांव की हालत आज जैसी है वह तत्कालीन सरकार की उदासीनता की वजह से है ,,2021 से 2024 तक अपराध के आंकड़े देख ले वह कैसे बढ़े हैं यह देखें