
CG Accident
CG Accident : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे ने चार जिंदगियों को असमय खत्म कर दिया। शराब के नशे में धुत एक तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार चालक ने दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे ने पूरे इलाके में मातम फैला दिया है।
CG Accident : मौत का मंजर: टक्कर इतनी भयानक कि बाइकें चकनाचूर
हादसा पेंड्रा थाना क्षेत्र के मझगवां गांव के पास हुआ। मरवाही निवासी स्नेहिल गुप्ता, ब्रेज़ा कार से पेंड्रा की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह नशे में धुत था और बेकाबू गति से गाड़ी चला रहा था। इसी दौरान, सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों को उसने ज़बरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइकें पूरी तरह पिचक गईं और कार जाकर पेड़ से टकरा गई।
CG Accident : चार दोस्तों की दर्दनाक मौत
मृतकों की पहचान गंगाराम गंधर्व, राम अवतार उर्फ पप्पू, भूपेंद्र और शानू केवट के रूप में हुई है। ये सभी दोस्त एक साथी का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल शानू केवट को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बिलासपुर पहुंचने से पहले रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
CG Accident : कार चालक घायल, पुलिस की सख्त कार्रवाई
कार चालक स्नेहिल गुप्ता भी हादसे में घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या और नशे में वाहन चलाने सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि कार से शराब की बोतलें बरामद की गई हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि हादसे के वक्त चालक नशे में था। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।