
CG Accident
CG Accident: कोरबा। रायपुर-अंबिकापुर हाइवे पर शुक्रवार सुबह दो हाइवा वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। छुरी से राखड़ लेकर बिलासपुर जा रही एक हाइवा सड़क किनारे खड़ी दूसरी हाइवा से टकरा गई। इस हादसे में चालक अनीश पटेल केबिन में फंस गया, जिसे गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया।
CG Accident: जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे राखड़ से लदा एक ट्रेलर छुरी से बिलासपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह सड़क किनारे खड़ी एक अन्य हाइवा से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और चालक केबिन के अंदर फंस गया। गैस कटर की सहायता से चालक को बाहर निकाला गया।
CG Accident: हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस घटना के कारण रायपुर-अंबिकापुर हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात ठप हो गया। वर्तमान में जिला प्रशासन और पुलिस यातायात को बहाल करने के लिए प्रयासरत हैं।