
CG Accident : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मचाया कहर, 3 मासूम जिंदगियां छिनीं...
CG Accident : धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एनएच-30 पर दरबा गांव के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे टहल रहे लोगों को रौंद दिया। इस भयावह घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही का शिकार बनी गाड़ी नाले में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया।
CG Accident : बता दें कि रात के समय सड़क किनारे टहल रहे लोग उस वक्त हंसी-खुशी बातें कर रहे थे, जब अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते खुशी का माहौल मातम में बदल गया। एक चश्मदीद ने कहा, स्कॉर्पियो इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। टक्कर के बाद गाड़ी नाले में गिरी, और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।
CG Accident : बिरेझर चौकी पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का कारण मानी जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है।