
CG Accident : तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत...
CG Accident : बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरई घाट इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
CG Accident : बता दें कि शंकरगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटना, जिगमा निवासी खेलसाय नगेशिया (25) एवं भंडारी नगेशिया (65) अपने एक अन्य युवक चांदो थानाक्षेत्र के कोटपाली निवासी फुलसाय नगेशिया (27) के साथ बाइक में सवार होकर शादी के लिए लड़की देखने के लिए सामरी थानाक्षेत्र के सबाग गए थे।
CG Accident : वे रविवार सुबह वापस शंकरगढ़ लौट रहे थे। बाइक सवारों को सामने से आता देखकर पिकअप क्रमांक सीजी 15 डीएम 9308 के चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार में बाइक का चालक बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और बाइक सीधे पिकअप से जा टकराई।