CG Accident : जशपुर। जिले में रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दीपावली की तैयारियों के बीच मातम फैला दिया। बालाछापर मार्ग पर एक अनियंत्रित टाटा हैरियर कार क्रमांक जेएच 01 एफएल 1818 सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
CG Accident : इस हादसे में कपड़ा कारोबारी कनक चिंडालिया के छोटे बेटे चेतन जैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके तीन दोस्त प्रांजल दास, प्रिंशु ठाकुर और हिमांशु डनसेना गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, चेतन जैन अपनी टाटा हैरियर कार चला रहे थे, जब अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
CG Accident : टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल जशपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने चेतन जैन को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची भेजा गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






