
CG Accident : तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत...
CG Accident : सूरजपुर/पटना। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार सुबह करीब 6 बजे, एक ही परिवार के पांच सदस्य बिहार के वैशाली जिले में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी उनकी कार पालीगंज के सरैया गांव के पास संतुलन बिगड़ने से सोन नहर में जा गिरी। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज पटना एम्स में चल रहा है।
हादसे की भयावहता ने कांपाया दिल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा पालीगंज के रानीतालाब थाना क्षेत्र में स्थित सरैया गांव के पास हुआ। कार सूरजपुर से वैशाली के महुआ क्षेत्र की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार के कारण सड़क से फिसलते हुए सीधे सोन नहर में जा गिरी।
कार पूरी तरह पानी में डूब गई, जिससे बचाव कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए दो लोगों को डूबती कार से बाहर निकाला, जिससे उनकी जान बच गई।
मृतकों में परिवार के बुजुर्ग, बहू और मासूम बच्ची
हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान सूरजपुर के एक ही परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है। मृतकों में परिवार के बुजुर्ग (ससुर), उनकी बहू, और एक मासूम बच्ची शामिल हैं। ये सभी एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वैशाली जा रहे थे।
दो की हालत गंभीर, एम्स पटना में इलाज जारी
घटना में गंभीर रूप से घायल दो सदस्यों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल नहर से बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स पटना रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने का भरसक प्रयास कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.