
CG Accident
CG Accident : कांकेर। जिले में नेशनल हाईवे-30 पर एक बार फिर सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शादी समारोह में शामिल होने कोंडागांव से कांकेर आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो पप्पू ढाबा के पास पुल पर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। इस भीषण हादसे में 63 वर्षीय एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कांकेर थाना क्षेत्र की है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG Accident : बता दें कि शनिवार देर रात नेशनल हाईवे-30 पर पप्पू ढाबा के पास एक पुल पर हुआ। कोंडागांव से कांकेर की ओर आ रही बोलेरो एक खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बोलेरो में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने कांकेर आ रहे थे। हादसे में 63 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
CG Accident : हादसे में बोलेरो सवार चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल, कांकेर में इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और कांकेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बोलेरो की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।