
CG Acciden
CG Accident: रायपुर। राजधानी रायपुर की वीआईपी रोड रविवार को नशे और लापरवाही की भेंट चढ़ गई। शराब के नशे में चूर दो कार सवारों ने बुलेट पर सवार एक परिवार को बेरहमी से रौंद दिया। इस दिल दहला देने वाले हादसे में एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक पर हुई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने दोनों आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने हालात को संभाला और दोनों को हिरासत में लिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी हरबंस ढाबा से शराब पीकर निकले थे, जो देर रात तक शराब परोसने के लिए कुख्यात है। घटना के बाद तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने सख्त चेतावनी दी, “अब कोई ढाबा शराब बेचता या परोसता पाया गया तो उसे सील कर दिया जाएगा और संचालक जेल जाएगा। नशे का धंधा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” हरबंस ढाबा और पांचतारा ढाबा जैसे अड्डों पर पुलिस की पैनी नजर है, जहां शराबखोरी और उत्पात आम हो गया था। अब इन पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।
CG Accident: पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें, चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर जब्त किया है। रायपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि शराब परोसने वाले ठिकानों पर अब कानून का बुलडोजर चलेगा। इसके लिए एक विशेष निगरानी टीम भी बनाई गई है, जो रात में ढाबों और होटलों पर नजर रखेगी।