
मध्य भारत का सबसे बड़ा रास गरबा सफलता पूर्वक संपन्न....कार्यक्रम के आखरी दिन बड़े-बड़े दिग्गज हुए शामिल
रायपुर : रायपुर में होटल ललित महल में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रमुख न्यूज चैनल एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 के संयुक्त प्रयास से आयोजित चार दिवसीय रास गरबा महोत्सव का समापन 8 अक्टूबर को हुआ।
इस अवसर पर रिकॉर्ड संख्या में भक्तों ने भाग लिया।मंगलवार को षष्ठमी तिथि होने के कारण माता कत्यानी की पूजा के साथ गरबा की शुरुआत हुई, जिसमें हरिभूमि के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी ने पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी भाग लिया, जिन्होंने भक्तों का उत्साह बढ़ाया।विशेष अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष सरल मोदी और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित
रहे। गरबा नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों की सहभागिता रही।इससे पहले, रविवार को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कार्यक्रम में भाग लिया

और मां जगदंबा की पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने आयोजन को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताया।कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए
जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे, जिसमें कई थानों से पुलिस स्टाफ तैनात किया गया था। पूरे कार्यक्रम की ड्रोन से निगरानी भी की गई।
Check Webstories