
दीपावली पर व्यापारी की पत्नी ने पटाखे के बदले चलाई गोलियां, वीडियो हुआ वायरल
Uttarakhand News : रुद्रपुर में दीपावली के दिन एक व्यवसायी की पत्नी आंचल ढींगरा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में हर्ष फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना 31 अक्टूबर को गदरपुर थाना क्षेत्र के करतारपुर फार्म हाउस पर हुई थी।
फायरिंग का वीडियो: आंचल ढींगरा का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया, जिसमें वह पिस्टल से फायरिंग करती नजर आ रही हैं।
पुलिस कार्रवाई: वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आंचल के खिलाफ धारा 27(1)/30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
लाइसेंस निरस्तीकरण: पुलिस ने कहा है कि फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है