
Burhanpur News थैले में अवैध पिस्टल रखकर बाजार में खपा रही थी महिला तस्कर, खतरनाक गैंग से निकला कनेक्शन
Burhanpur News : बुरहानपुर : यूपी की एक हथियार तस्कर महिला बुरहानपुर में पकड़ी गई, आरोपी महिला के थैले में अवैध पिस्टल रखी हुई थी. तभी पुलिस को भनक लगी, तो कार्रवाई कर दी.
ये महिला इंटरस्टेट हथियार तस्कर गैंग की सदस्य भी है.इसका खतरनाक गैंग से निकला कनेक्शन !महिला हथियार तस्कर ये शब्द सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा
लेकिन तस्करी की दुनिया में भी अब महिलाओं की एंट्री हो चुकी है. क्योंकि एमपी की बुरहानपुर पुलिस ने एक महिला हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई महिला अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गैंग की सदस्य भी है.
पिंकी बाई शाहगंज उत्तर प्रदेश की महिला है जिसके पास से हस्त निर्मित पिस्टल मिली इसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
जस्टिस संजीव खन्ना आज भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में लेंगे सपथ….