
Burhanpur News
Burhanpur News : बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले में अवैध कॉलोवनियां का मकड़जाल बिछ गया है , प्रशासन के पास जनसुनवाई के दौरान सबसे अधिक शिकायतें अवैध कॉलोनियों की ही आती है,
लेकिन अधिकांश कॉलोनाइजर कॉलोनी काटने के बाद अपने वादे भूल जाते हैं,ऐसा ही एक मामला हमीदपुराक्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी का है यहां यहां कॉलोनाइजर ने मुलभूत सुविधा मुहैय्या नही कराई जिससे सभी आक्रोशित है ।
बुरहानपुर जिले में कॉलोनियो के मकडजाल को तोड़ने में अब प्रशासन कब कमर कसेगा मामला हमीदपुरा के गरीब नवाज कॉलोनी का, जहां लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है
Burhanpur News :
जिसे लेकर पिछले 4 वर्षों से कई बार शिकायत कर चुके हैं बावजूद प्रशासन के कान पर जु नहीं रेंग रही,जिसे लेकर आज क्षेत्र वासियों का गुस्सा फूटा और कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां ADM वीर सिंह चौहान से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि कई शिकायत हमारे पास आई है
शीघ्र ही इनका निराकरण कराएगा, यह भी कहा कि केवल एसडीएम डायवर्सन करने से कार्य नहीं होता उसके बाद मूलभूत सुविधा देना भी अनिवार्य है यदि ऐसा नहीं है तो FIR दर्ज कराएंगे
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.