
Bulandshahr Breaking
Bulandshahr Breaking
बुलन्दशहर ,साकिब खान
Bulandshahr Breaking : जिस हिसाब से देश और दुनिया में इंटरनेट का चलन बड़ा है उसी हिसाब से अपराधियों ने भी अपराध करने का तरीका बदल दिया है पहले जहा सड़को पर लूट पाट होती थी अब इसके ठीक उल्टा होता है
Bulandshahr Breaking : अब साइबर लुटेरों द्वारा आपके मोबाइल पर आया ओटीपी द्वारा, क्लोन चेक द्वारा आदि तरीके से लोगो को चुना लगाया जाता है, एक रिपोर्ट की माने तो भारत में हर दिन करीब 800 मामले साइबर फ्रॉड के होते हैं!
एक मामला साइबर थाना बुलंदशहर में आता है जिसमे पीड़ित व्यक्ति कंप्लेन कराता है कि बिना किसी को ओटीपी दिए बिना कोई मैसेज आए उसके खाते से क्लीन चेक द्वारा 15 लाख रुपए निकाल लिए जाते है
Bulandshahr Breaking
इसके बाद साइबर क्राइम टीम हरकत में आती है और इनकी छानबीन शुरू करती है तो एक बड़ा नटवरलाल का ग्रुप पुलिस के हाथ लगता है!
प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि ये 10 लोगो का गैंग था जिनके अलग अलग काम बाटे हुए थे, गैंग के कुछ सदस्य क्लोन चेक बनाने, कुछ फर्जी सिम जुटाने, कुछ लूटे हुए पैसों को ठिकाने लगाने इस तरह के काम करते थे
इनके पास से लगभग 80 हज़ार रुपए ,42 मोबाइल फोन,33 सिम कार्ड,12 चेक बुक,20 पासबुक, 14 लूज़ चेक और कर बरामद हुई है!
साथ ही ये पकड़े गए
MP Sagar News : स्कूल चले हम अभियान को ठेंगा दिखाती तस्वीरे……
नटवरलाल रौब जमाने के लिए कार के डेस्क बोर्ड पर दिल्ली पुलिस के दरोगा की हैट और वायरलैस सैट का इस्तेमाल भी करते थे गिरफ्तार नटवरलालों में 15-15 हज़ार के दो इनामी बदमाश भी पुलिस ने किए गिरफ्तार