
Budhni Road Accident
Budhni Road Accident : बुधनी के परसवाड़ा के पास बड़ा सड़क हादसा…..4 की मौत.. पांच की हालत गंभीर….
बुधनी , संजय शर्मा
Budhni Road Accident : बुधनी : बुधनी के शाहगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम परसवाड़ा में बुधवार को अनियंत्रित होकर एक यात्री बस पलट गई …घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही एक अन्य महिला की मौत सिविल अस्पताल बुधनी में हुई….
Monsoon 2024 : छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी…
Budhni Road Accident : चश्मदीद ने जानकारी देते हुए बताया कि परसवाड़ा मोड़ पर दो मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे जो की बस की चपेट में आ गए और बस अनियंत्रित होकर पलट गई…सूचना पर मौके पर पहुंची शाहगंज पुलिस ने 108 की सहायता से घायलों को बुधनी की सिविल अस्पताल लाया गया ….
Odisha Oath Ceremony : ओडिशा की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम साय
जिनमे से 5 गंभीर घायलों को नर्मदापुरम रेफर किया गया… ब्लाक मेडिकल ऑफिसर,रामहित कुमार ने बताया कि 3 डेड बॉडी लाई गई हैं जिनमे 2 पुरुष एक महिला है वहीं एक अन्य महिला की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है…..कुल 8 घायलों को अस्पताल लाया गया था…..जानकारी के मुताबिक बस भोपाल से बकतरा जा रही थी जिसमे करीब 35 से 40 लोग सवार थे….