
Budhni MP News
Budhni MP News : बुधनी के एक प्राइवेट सेंट फ्रांसिस स्कूल की कक्षा दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 वर्ष का मासूम छात्र रोज की तरह कक्षा में इंग्लिश विषय पर काफी धीमी गति से लिख रहा था… तभी मासूम छात्र को धीमी रफ्तार से लिखता देख क्लास टीचर ने गुस्से से इतनी आग बबूला हो गईं
कि बच्चे की जमकर पिटाई लगा दी… इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो टीचर हैवानियत पर उतर गई,उन्होंने अपने नाखूनों से बच्चे को शरीर को बुरी तरह से नोच डाला… जिससे छात्र के शरीर पर निशान पड़ गए हैं…. पिता ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के
Budhni MP News
अधिकारियों व बाल संरक्षण आयोग से की… शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकार सीहोर ने जाँच कमेटी बनायीं जिसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं BRC ने सेंट फ्रांसिस स्कूल पहुँचकार जांच जांच प्रतिवेदन बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा है..
उक्त स्कूल मे पिटाई के ओर भी कई मामले हो चुके है…पहले भी बेटे ने पिता से पिटाई की शिकायत की थी,लेकिन पिता ने नजर अंदाज किया था…. स्कूल प्रिंसिपल ने बात करने ओर अपने नाम बताने से इंकार कर दिया…