
Budhni MP News
Budhni MP News
बुधनी, संजय शर्मा बुदनी
Budhni MP News : बुधनी : लोकायुक्त टीम भोपाल के द्वारा बुधवार को रेहटी तहसील मे राजस्व विभाग के पटवारी सचिन यादव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर उससे 15000 रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा..
Draupadi Murmu Speech : संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण….
Budhni MP News : आवेदक अधिवक्ता एवं किसान ने लोकायुक्त भोपाल के एस पी मनु व्यास को शिकायत की थी की उसकी खेती की एक एकड़ 20 डेसीमल जमीन ग्राम बोरदी तहसील रेहटी मे है जिसकी रजिस्ट्री तथा नामांतरण की कार्यवाही तहसीलदार रेहटी से वह करा चुके है…
इस जमीन के बटान,सीमांकन और खसरा अपडेट करवाने के लिए आवेदक से प्रभारी पटवारी सचिन यादव ने 25000 रुपयों की रिश्वत की मांग की… आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए आवेदक की शिकायत पर एस पी लोकायुक्त के द्वारा गठित दल ने बुधवार को
कार्यवाही की तथा आवेदक से 15000 रूपये रिश्वत लेते हुए प्रभारी पटवारी सचिन यादव पुत्र देवेश यादव को पकड़ा.. उक्त कार्यवाही में
मे डीएसपी अनिल बाजपेई, निरीक्षक रजनी तिवारी, शामिल थे ।