
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से......
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से......
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा, जो 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण होगा, जिसमें वे राज्य सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी, जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है।
विधायकों ने पूछे 1,862 सवाल
बजट सत्र को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने कुल 1,862 सवाल लगाए हैं, जिनमें से अधिकांश सवाल ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किए गए हैं। इनमें 943 तारांकित सवाल (जिन पर विधानसभा में चर्चा होगी) और 871 अतारांकित सवाल (जिनका लिखित जवाब दिया जाएगा) शामिल हैं।
इस सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है, जबकि सरकार अपने विकास कार्यों और बजट की प्राथमिकताओं को सदन में प्रस्तुत करेगी। आगामी दिनों में विधानसभा में राजनीतिक गतिविधियां तेज होने की संभावना है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.