Budget Session 2026: 28 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, केंद्र ने 27 को बुलाई सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली। Budget Session 2026: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार, 1 फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी। इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बजट सेशन से पहले, 27 जनवरी को पार्लियामेंट के दोनों सदनों के फ्लोर लीडर्स की एक ऑल-पार्टी मीटिंग बुलाई है।
Budget Session 2026: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मीटिंग पार्लियामेंट के मेन कमिटी रूम में होने वाली है। उम्मीद है कि सरकार आने वाले सेशन के दौरान जरूरी नेशनल मुद्दों और सदनों के सामने आने वाले लेजिस्लेटिव कामों पर चर्चा करेगी।
Budget Session 2026: 28 जनवरी से बजट सत्र की शुरुआत
बता दें कि संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा और एक ब्रेक के साथ 2 अप्रैल तक चलेगा। पहला फेज 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा फेज 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा। सेशन के दौरान कुल 30 मीटिंग होने की उम्मीद है। यूनियन बजट 2026-27 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। सेशन की फॉर्मल शुरुआत भारत की प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्यों के संबोधन से होगी।
Budget Session 2026: 27 जनवरी को होने वाली ऑल-पार्टी मीटिंग में संसद के आने वाले बजट सेशन के लिए एजेंडा तय करने और कामकाज को आसान बनाने की उम्मीद है। बता दें कि यूनियन बजट 2026 पर देश के आम जानता की नजरें टिकी हुई हैं। लोगों को उम्मीद है सरकार बजट में उन्हें कुछ बड़े राहत देने की घोषणा करेगी।
