
देवर ही निकला दानव : भाभी को भगाया, लिव इन इन में रखा और फिर......
लखनपुर। देवर ही निकला दानव : सरगुजा जिले के लखनपुर में एक देवर ने ही अपनी भाभी का सिर पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। दूसरे देवर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
असल में दूसरा देवर भाभी को देखने पहुंचा था। खबर तो ये भी है कि आरोपी देवर और भाभी पिछले छह माह से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। शराब को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।
देवर ही निकला दानव : जानें पूरा मामला
हमारे समाज में भाभी को आधी मां माना जाता है , तो वहीं भाभियों की नजर में छोटा देवर उनका सबसे प्रिय होता है। अब अगर वही देवर भाभी को ही भगा ले जाए ….तो ….. असल में ग्राम कुन्नी तेंदूघाट निवासी मानकुंवर (42) पति को छोड़कर एकाकी जीवन व्यतीत कर रही थी।
अचानक एक दिन उसके देवर ने ही उसे साथ रखने की इच्छा जाहिर कर दी, बस फिर क्या था दोनों मौका देखकर फरार हो गए। ये घटना छह महीने पहले की है.
जब मानकुंवर का देवर विष्णु दास उसे भगाकर ले आया था। दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रह भी रहे थे। दोनों शराब के नशे के आदी थे, लिहाजा विवाद भी होता था।
क्या हुआ था रविवार की रात
दरअसल रविवार की रात को भी शराब पीने को लेकर घर के पास ही दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। इसके बाद मानकुंवर को उसका देवर विष्णु दास पीटते – पीटते घर में लेकर गया।

इतने से भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने मानकुंवर को इतना पीटा कि वो बेहोश हो गई। देवर के सिर पर अब दानव सवार हो चला था। उसने कमरे में पड़े बड़े से पत्थर को उठाया और पूरी
बजट 2025-26 की तैयारियां तेज, साय सरकार जुटी बजट खाका तैयार करने में….
ताकत लगाकर मानकुंवर के सिर पर दे मारा। मानकुंवर के सिर से खून की फुहार निकल पड़ी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी देवर वहां से फरार हो गया।
दूसरे देवर ने खोला राज़
सोमवार की सुबह 7:30 बजे महिला का दूसरा देवर उसके घर पहुंचा तो देखा कि उसकी भाभी की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है। ये देखते ही वो बदहवासा चीखने लगा। उसकी चीख -पुकार सुनकर पडोसी इकट्ठे हो गए।
किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी , सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी से संभावित ठिकानों पर पुलिस उसे तलाश रही है।