
Breaking News DGP के लिए फिर से भेजे गए UPSC को तीन नाम
Breaking News : राज्य के डीजीपी पद के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम फिर से यूपीएससी को भेजे गए हैं। इनमें पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम शामिल हैं।
नामों का बैच विवरण
पवन देव और अरुण देव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के हैं।
पहले प्रस्ताव की वापसी
यूपीएससी ने पहले जानकारी अधूरी होने के कारण प्रस्ताव को लौटा दिया था। जानकारी पूरी करने के बाद इसे फिर से भेजा गया है।
डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल
वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त होने जा रहा है। हालांकि, उनके कार्यकाल को फिर से बढ़ाए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।