Breking News : जगदलपुर। ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक के बड़े ऑपरेशनों में से एक को अंजाम देते हुए 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी (CC) मेंबर गणेश उईके और एरिया कमेटी मेंबर (ACM) बारी उर्फ राकेश शामिल हैं।
Breking News : यह मुठभेड़ कंधमाल जिले के चाकापाड़ इलाके में बीती रात से जारी है। पहले चरण में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें सुकमा का रहने वाला ACM बारी उर्फ राकेश और बीजापुर का अमृत दलगम सदस्य शामिल था। दोनों पर कुल 23 लाख 65 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मौके से दो हथियार भी बरामद किए गए।
Breking News : इसके बाद बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला और दो पुरुष नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें से एक नक्सली साउथ सब जोनल का इंचार्ज और कुख्यात CC मेंबर गणेश उईके था। तेलंगाना के नलगोंडा जिले का निवासी गणेश उईके सात राज्यों में वांछित था और नक्सली संगठन की शीर्ष रणनीति का अहम चेहरा माना जाता था।
Breking News : इस बड़े ऑपरेशन में ओडिशा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की 20 टीमें और सीआरपीएफ की 3 टीमें शामिल हैं। पूरे अभियान की निगरानी ओडिशा पुलिस के DIG ऑपरेशन IPS अखिलेश्वर सिंह और कंधमाल के पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं। मुठभेड़ स्थल से दो INSAS राइफल और एक 303 रायफल बरामद की गई है। सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है और इलाके में अलर्ट बढ़ा दिया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






