Breaking News : इस बार भी बनेगी NDA सरकार….सस्पेंस हुआ ख़त्म….

Breaking News

Breaking News

Breaking News : लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। एनडीए  आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। इसके लिए एनडीए के सभी दलों के नेता शाम 7:45 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। यह फैसला एनडीए की पहली बैठक में लिया गया। मीटिंग PM आवास पर 1 घंटे चली। दस से ज्यादा पार्टियाँ शामिल हुए

CG Loksabha Election result 2024 : महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को मात देने वाली, कौन हैं रूपकुमारी चौधरी…पढ़े सियासी सफर

Breaking News : इनमें जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, RLD के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,LJP  के नेता चिराग पासवान, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी शामिल हैं।

UP Lok Sabha Election 2024 : नया विकसित देवरिया बनाना है : शशांक मणि त्रिपाठी…देखें वीडियो

सूत्रों हवाले से TDP ने 6 मंत्रालयों समेत स्पीकर पद की मांग की। वहीं, जेडीयू ने 3, चिराग ने 2  मांझी ने एक, शिंदे ने 2 मंत्रालयों की मांग की है। वहीं, जयंत ने कहा है कि हमें इलेक्शन के पहले एक मंत्री पद देने का वादा किया गया था। इसी तरह अनुप्रिया पटेल भी एक मंत्री पद चाहती हैं।

 

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

See also  PM Modi Oath Ceremony LIVE : नितिन गडकरी ने ली मंत्री पद की सपथ...

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: