
प्लास्टिक से नाता तोड़ो कपड़ो से नाता जोड़ो, डाक विभाग की अनोखी पहल...देखें वीडियो
रायपुर : छत्तीसगढ़ में प्रदूषण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है वहीं राजधानी रायपुर में डाक विभाग द्वारा एक अनोखी पहल देखने को मिली….
बैरन बाजार डाक विभाग के बाहर स्वच्छता मिशन के अंतर्गत लोगों से आग्रह किया है कि अपने पुराने कपड़े लाए और थैला बनाकर ले जाए, डाक विभाग द्वारा लोगों को मुफ्त में कपड़े का झोलक बना कर दिया जा रहा है
प्लास्टिक से नाता तोड़ो कपड़ो से नाता जोड़ो
उनका नारा है कि प्लास्टिक बैग छोड़ो कपड़े के बैग से नाता जोड़ो, इससे लोगों को जागरूक किया जाए की प्लास्टिक का प्रयोग ना करें क्योंकि प्लास्टिक काफी हानिकारक होता है
Dausa Rajasthan News : कब्रिस्तान से निकाला 45 दिन पूर्व दफनाया शव…जानें पूरा मामला
डाक विभाग द्वारा फिलहाल इसे बैरन बाजार में शुरू किया गया.. आने वाले समय में इसे मिशन को आगे बढ़ने पर विचार किया जाएगा फिलहाल यह 27 से 2 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोगो यहां आ के झोला सिल्वा सकते है….