Check Webstories
इस हफ्ते कई नई फिल्मों ने सिनेमाघरों में कदम रखा, लेकिन कमाई के मामले में सबसे आगे रही ‘मुफासा: द लायन किंग’. वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में 41.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। खास बात यह है कि तीसरे दिन ही फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपए (अनुमानित कमाई) कमाए। इसके साथ ही फिल्म में शाहरुख खान की आवाज़ की भी चर्चा है, जिसमें शाहरुख ने मुफासा के मेन कैरेक्टर के रूप में अपनी आवाज़ दी है। इसके अलावा, शाहरुख के बेटे आर्यन और अबराम ने भी फिल्म में अपनी आवाज़ दी है। हिंदी वर्जन की कमाई सबसे ज्यादा रही, जबकि इंग्लिश वर्जन की तुलना में हिंदी में ज्यादा दर्शक देखने पहुंचे।
‘वनवास’ की कमाई में सुधार, लेकिन फिर भी निराशाजनक
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ‘वनवास’ की कमाई शुरुआत में बहुत धीमी रही। फिल्म ने पहले दिन केवल 6 लाख रुपए की कमाई की थी। हालांकि, तीसरे दिन फिल्म ने 1.30 करोड़ रुपए (अनुमानित कमाई) की कमाई की है, जिससे फिल्म की कुल कमाई 2.85 करोड़ रुपए तक पहुँच चुकी है।
विजय सेतुपति की ‘विदुथलाई 2’ और अन्य फिल्मों ने भी किया अच्छा कलेक्शन
विजय सेतुपति की फिल्म ‘विदुथलाई 2’ ने तीसरे दिन 7.60 करोड़ रुपए (अनुमानित कमाई) का कलेक्शन किया, और इसने कुल मिलाकर 22.80 करोड़ रुपए की कमाई की है। कन्नड़ फिल्म ‘यूआई’ ने भी तीसरे दिन 5.75 करोड़ रुपए (अनुमानित कमाई) कमाए, जिससे उसकी कुल कमाई 18.30 करोड़ रुपए हो गई है।
मलयालम फिल्म ‘मार्को’ का अच्छा प्रदर्शन
मलयालम फिल्म ‘मार्को’ ने भी तीसरे दिन अच्छी कमाई की है। फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपए (अनुमानित कमाई) कमाए, जिससे उसकी कुल कमाई 14.20 करोड़ हो गई है।
इस हफ्ते की बॉक्स ऑफिस रेस में जहां ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने बड़ी कमाई की है, वहीं अन्य फिल्में जैसे ‘विदुथलाई 2’, ‘यूआई’, और ‘मार्को’ भी अपने-अपने स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हालांकि, ‘वनवास’ को दर्शकों से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है, लेकिन फिल्म में सुधार की उम्मीद है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.