Box Office Collection
Box Office Collection: मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और आर. माधवन स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म न सिर्फ दर्शकों को थिएटर तक खींच रही है, बल्कि क्रिटिक्स और सेलेब्स से भी खूब तारीफें बटोर रही है। वहीं दूसरी ओर धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ भी सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाए हुए है, हालांकि इसकी कमाई अब धीमी पड़ने लगी है।
Box Office Collection: ‘धुरंधर’ की ताबड़तोड़ कमाई
रिलीज के पहले ही दिन से ‘धुरंधर’ ने शानदार ओपनिंग लेते हुए 28 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वीकेंड पर फिल्म की रफ्तार और तेज हो गई और शनिवार-रविवार मिलाकर 75 करोड़ रुपये जुटाए। मात्र तीन दिनों में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंच गई। पांच दिनों में यह आंकड़ा 150 करोड़ तक जा पहुंचा।
अब फिल्म के छठे दिन यानी बुधवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। ‘धुरंधर’ ने बुधवार को 26.50 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई की। गुरुवार सुबह तक फिल्म 5 लाख रुपये और जुटा चुकी है। इस तरह छह दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 179.80 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद है कि फिल्म आज 200 करोड़ क्लब में प्रवेश कर लेगी।
Box Office Collection: ‘तेरे इश्क में’ का प्रदर्शन
धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ ने भले ही ‘धुरंधर’ के बीच अपनी जगह बनाए रखी हो, लेकिन इसकी कमाई में गिरावट साफ दिखने लगी है। रिलीज के 13वें दिन फिल्म ने सिर्फ 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
Box Office Collection: फिल्म ने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ रुपये अर्जित किए थे, जबकि पहले हफ्ते में इसका कुल कलेक्शन 83.65 करोड़ रुपये रहा। अब 13 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 107 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही, जबकि ‘तेरे इश्क में’ का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






