बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: चौथे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा चोटिल, भारतीय टीम के लिए बढ़ी चिंताएं
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। उनके घुटने में गंभीर चोट आई है, जिससे उनकी आगामी मैच में उपलब्धता पर सवाल उठ गया है।
कैसे लगी रोहित को चोट?
अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा थ्रो डाउन एक्सपर्ट्स के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान एक गेंद उनके पैड से टकराकर सीधे घुटने पर जा लगी। चोट के बाद रोहित को आइस पैक लगाते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आकाश दीप का बयान
भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रोहित की चोट को लेकर चिंता को खारिज करते हुए कहा, “क्रिकेट में चोटें लगना स्वाभाविक है, यह चिंता का विषय नहीं है।” हालांकि, टीम के लिए यह स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि रोहित से पहले केएल राहुल भी चोटिल हो चुके हैं।

केएल राहुल की स्थिति
केएल राहुल के हाथ में चोट लगी थी, लेकिन टीम प्रबंधन की ओर से उनकी फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। राहुल ने इस सीरीज़ में अब तक 47 के औसत से 235 रन बनाए हैं और उनका फॉर्म टीम के लिए काफी अहम है।
एमसीजी पर भारत का रिकॉर्ड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड पिछले एक दशक में शानदार रहा है। भारत ने यहां 2014 से अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट खेले हैं, जिनमें दो में जीत और एक में ड्रॉ हुआ है।
सीरीज़ की स्थिति
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमें मेलबर्न में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी, लेकिन रोहित शर्मा की चोट ने भारतीय खेमे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






