Border 2 Collection
Border 2 Collection: मुंबई। सनी देओल की बहुप्रतीक्षित वॉर-एक्शन फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। 1997 में आई कल्ट क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म ने न सिर्फ ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की, बल्कि दूसरे दिन भी इसकी रफ्तार और तेज हो गई। महज दो दिनों में ही फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 66.7 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिक (Sacnilk) की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी। इस दमदार शुरुआत के साथ फिल्म ने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं, शनिवार को फिल्म ने करीब 36.7 करोड़ रुपये की कमाई कर अपने प्रदर्शन को और मजबूत किया।
Border 2 Collection: दूसरे दिन बढ़ी ऑक्यूपेंसी
फिल्म की कमाई में दूसरे दिन खास उछाल देखने को मिला। शनिवार को सुबह के शोज में जहां ऑक्यूपेंसी 15 प्रतिशत के आसपास रही, वहीं दोपहर तक यह करीब 40 प्रतिशत पहुंच गई। शाम के शोज में ऑक्यूपेंसी 49 प्रतिशत से ऊपर रही, जबकि रात के शोज में यह 60 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज की गई। खासतौर पर नाइट शोज में भारी भीड़ ने यह साफ कर दिया कि फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है।
Border 2 Collection: गणतंत्र दिवस से और बढ़ेगी कमाई की रफ्तार
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया इसकी सबसे बड़ी ताकत है। मास ऑडियंस और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में ‘बॉर्डर 2’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। साथ ही, वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फायदा भी फिल्म को मिलने की पूरी उम्मीद है, जिससे आने वाले दिनों में कमाई का आंकड़ा और तेजी से बढ़ सकता है।
Border 2 Collection: मजबूत स्टारकास्ट और देशभक्ति का दमदार तड़का
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल एक बार फिर अपने दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। देशभक्ति से भरपूर कहानी, भावनात्मक पल और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के चलते ‘बॉर्डर 2’ फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी नजर आ रही है।
