Check Webstories
Bomb Threat To Tihar Jail
Bomb Threat To Tihar Jail : दिल्ली में मंगलवार को 7 अस्पतालों और तिहाड़ जेल को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिन अस्पतालों को धमकी मिली, उनमें दीपचंद बंधु, दादा देव, हेडगेवार, जीटीबी, अत्तार सैन जैन, चाचा नेहरू और डीडीयू अस्पताल शामिल हैं। Patanjali Advertisement Case : भ्रामक विज्ञापन केस में सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को भेजे अवमानना नोटिस पर फैसला सुरक्षित रखा… Bomb Threat To Tihar Jail : दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने शुरू में 4 अस्पतालों को धमकी मिलने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें अशोक विहार स्थित दीप चंद बंधु अस्पताल से सुबह 9.45 बजे,डाबरी स्थित दादा देव अस्पताल से 10.55 में, फर्श बाजार स्थित हेडगेवार अस्पताल से 11.01 बजे और शाहदरा स्थित जीटीबी अस्पताल से 11.12 बजे सूचना मिली थी। हालांकि, बाद में पुलिस ने बताया कि 7 अस्पतालों और तिहाड़ जेल को ई-मेल आईडी courtisgod123@beeble.com से मेल आया था। बम डिस्पोजल स्क्वाड, बम डिटेक्शन टीम, फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय पुलिस ने सभी जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। UP News : अध्यापक की बेसिक शिक्षा अधिकारी को धमकी…वीडियो वायरल दिल्ली में पिछले एक महीने में यह चौथी घटना है, जब अस्पतालों समेत कई जगहों पर इस तरह की धमकियां मिली हैं। इससे पहले रविवार (12 मई) को दिल्ली एयरपोर्ट, 20 अस्पताल और उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 1 मई को दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने का ई-मेल भेजा गया था। बाद में पुलिस ने इस सूचना को फर्जी बताया था। 30 अप्रैल को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.