धर्मेंद्र के प्यार में जोगन हो गईं थीं मीना कुमारी, फिल्मी गलियारे में अधूरी रह गई ये प्रेम कहानी
Bollywood actor Dharmendra is no more: मुंंबई/एशियन न्यूज। बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र अपनी शानदार एक्टिंग और लुक्स के लिए जाने जाते हैं। लेकिन पर्दे के पीछे भी उनका जलवा कम नहीं था। कई अभिनेत्रियां उन पर फिदा थीं। उन्हीं में से एक थीं महान अदाकारा मीना कुमारी।
Bollywood actor Dharmendra is no more: मीना कुमारी की शादी फिल्ममेकर कमाल अमरोही से हुई थी, जो उनसे 15 साल बड़े थे। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला और तलाक हो गया। इसी दौरान मीना कुमारी की नजदीकियां धर्मेंद्र से बढ़ीं। उस वक्त धर्मेंद्र इंडस्ट्री में नए थे और मीना कुमारी ने उन्हें कई फिल्ममेकर्स से मिलवाया, क्योंकि उन्हें धर्मेंद्र की एक्टिंग पर पूरा भरोसा था।
Bollywood actor Dharmendra is no more: मीना कुमारी का मौत पर एक्ट्रेस नरगिस ने लिखा था ‘मौत मुबारक’
जब मीना कुमारी का निधन हुआ, तो एक्ट्रेस नरगिस ने उन्हें एक खत लिखा, जिसका मजमून था ‘मौत मुबारक’। इस खत में नरगिस ने यह भी बताया कि मीना कुमारी धर्मेंद्र से बेइंतहा मोहब्बत करती थीं। ‘ये उन दिनों की बात है: उर्दू मेमॉयर ऑफ सिनेमा लेजेंड्स’ नाम की किताब में इस खत का जिक्र है, जिसे यासिर अब्बासी ने लिखा है।
Bollywood actor Dharmendra is no more: इस खत के अंश से मीना कुमारी की निजी जिंदगी की दर्द भरी कहानी सामने आती है। खत में लिखा है, “अगर मीना ने कभी किसी से बेपनाह मोहब्बत की है, तो वो धर्मेंद्र हैं। अगर मीना कभी किसी के प्यार में पागल हुई हैं, तो वो धर्मेंद्र हैं।” लेकिन, वक्त के साथ दोनों के रास्ते अलग हो गए और मीना कुमारी शराब में डूब गईं, जो उनकी मौत का कारण बनी।

Bollywood actor Dharmendra is no more: कुछ साल पहले, एक इंटरव्यू में जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि क्या कमाल अमरोही ने ‘पाकीजा’ में मीना कुमारी की वजह से उन्हें कास्ट नहीं किया था, तो धर्मेंद्र ने कहा, “लोग मुझसे जलते हैं, यार।” मीना कुमारी के साथ अफेयर की अफवाहों पर उन्होंने आगे कहा, “मैं मीना कुमारी से प्यार नहीं करता था। वह एक बहुत बड़ी स्टार थीं और मैं उनका फैन था। अगर आप एक फैन और स्टार के रिश्ते को प्यार कहते हैं, तो इसे प्यार मान लीजिए।
Bollywood actor Dharmendra is no more: ‘रजिया सुल्तान’ में कमाल अमरोही ने लिया बदला ?
हालांकि बाद में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली। तब, कमाल अमरोही ने धर्मेंद्र को ‘रजिया सुल्तान’ फिल्म में कास्ट किया। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने गुलाम जमाल-उद-दीन याकूत का किरदार निभाया था, जबकि हेमा मालिनी ने महारानी रजिया सुल्तान का रोल किया था। कमाल अमरोही ने धर्मेंद्र से कहा था कि वह अपने पूरे शरीर पर काला पेंट लगाएं। उस वक्त चिलचिलाती धूप में रेगिस्तान में शूटिंग करना धर्मेंद्र के लिए बहुत मुश्किल था। काले पेंट के साथ, वह नंगे बदन शूटिंग कर रहे थे और पेंट उनके चेहरे और शरीर से बह रहा था।

Bollywood actor Dharmendra is no more: कई लोगों को लगा कि यह कमाल अमरोही की निर्देशन की परफेक्शन है, लेकिन उस समय के सूत्रों का कहना था कि यह कमाल अमरोही का बदला लेने का तरीका था। यह घटना धर्मेंद्र और मीना कुमारी के रिश्ते की जटिलताओं और उसके बाद के घटनाक्रमों को दर्शाती है, जो बॉलीवुड के गलियारों में आज भी चर्चा का विषय है। धर्मेंद्र आज हमारे बीच नहीं रहे लेकिन, अभी भी वो करोड़ों दिलों में राज करते हैं। अलविदा मेरे हीरो…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






