Bollywood actor Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र की हेल्थ पर ईशा देओल ने दिया अपडेट, ठीक हैं पिता न फैलाएं झूठी खबरें
Bollywood actor Dharmendra Health Update: मुंबई। बॉलीवुड के ही मैन और लेजंडरी एक्टर धर्मेंद्र रिकवर कर रहे हैं। मीडिया में चल रही खबरों का उनकी बेटी ईशा देओल ने खंडन किया है। ईशा देओल ने पोस्ट किया है कि उनके पिता ठीक हैं। बता दें कि धर्मेंद्र की टीम ने पहले उनके निधन की पुष्टि की थी। इसके बाद उनकी बेटी ईशा ने खबर का खंडन किया। उन्होंने बताया कि पिता ठीक रिकवर हो रहे हैं।
Bollywood actor Dharmendra Health Update: ईशा ने किया ये पोस्ट
ईशा ने लिखा है कि लोग जल्दबाजी में गलत खबरें फैला रहे हैं। मेरे पिता ठीक हैं और रिकवर हो रहे हैं। हम सबसे रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारे परिवार को निजता दें। पापा की स्पीडी रिकवरी की प्रार्थना के लिए शुक्रिया। पूरा देओल परिवार अस्पताल में ही है। बता दें, बीते दिन सलमान खान, शाहरुख खान, अमीषा पटेल और गोविंदा दिग्गज एक्टर से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।
Bollywood actor Dharmendra Health Update:हेमा मालिनी ने लगाई फटकार
हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जो हो रहा है वह माफ करने योग्य नहीं है। कैसे जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहे हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं? यह बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है। कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें।
Bollywood actor Dharmendra Health Update: इस उम्र में भी काफी एक्टिव
उम्र के इस पड़ाव पर भी धर्मेंद्र काफी एक्टिव हैं। वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और लगातार अपने हल्के-फुल्के व्यायाम करने या फिर सैर करने के वीडियो या फोटो डालते रहते हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने एक यॉट की सवारी करते हुए एक वीडियो साझा किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शबाना आजमी के साथ नजर आए थे और उनके काम को खूब सराहा गया था।
Bollywood actor Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र की बॉलीवुड में उपलब्धियां
धर्मेंद्र को आजादी के बाद बॉलीवुड के सबसे कामयाब और लोकप्रिय कलाकारों में गिना जाता है। शोले (1975), चुपके चुपके (1975), अनुपमा (1966), फूल और पत्थर (1966), धरम वीर (1977) और राम बलराम (1980) उनकी सुपरहिट और यादगार फिल्मों में गिनी जाती हैं।
अपनी पर्सनैलिटी, लुक्स और दमदार अंदाज की वजह से उन्हें ‘बॉलीवुड का हीमैन’ टाइटल दिया गया। धर्मेंद्र 2004 में भाजपा के टिकट पर बठिंडा से लोकसभा सांसद भी रहे थे। हालांकि सक्रिय राजनीति में उनकी भूमिका सीमित रही, लेकिन लोकप्रियता के मामले में वे हमेशा केंद्र में रहे।
What is happening is unforgivable! How can responsible channels spread false news about a person who is responding to treatment and is recovering? This is being extremely disrespectful and irresponsible. Please give due respect to the family and its need for privacy.
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 11, 2025
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






