Bilaspur rail accident update: अब तक 11 लोगों की मौत, घायलों की संख्या भी बढ़ी, यहां देखें घायलों और मृतकों की सूची
Bilaspur rail accident update: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे लोकल MEMU ट्रेन ने स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी से जोरदार टक्कर मार दी। इस दिल दहला देने वाली घटना में अब तक 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है और रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं।
Bilaspur rail accident update: कैसे हुआ हादसा
बिलासपुर स्टेशन के ठीक पास एक MEMU लोकल ट्रेन अपनी रफ्तार से दौड़ रही थी। अचानक, उसकी आखिरी बोगी और पहली बोगी ने खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। धड़ाम की आवाज के साथ सब कुछ बिखर गया। जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोच के परखच्चे उड़ गए। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ये हादसा दोपहर के व्यस्त समय में हुआ, जब ट्रेनें अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही थीं।
Bilaspur rail accident update:मरने वालों की संख्या, घायलों की लिस्ट
मथुरा भास्कर महिला 55
चौड़ा भास्कर पुरुष 50
शत्रुघ्न पुरुष 50
गीता देबनाथ महिला 30
मेहनिश खान महिला 19
संजू विश्वकर्मा पुरुष 35
सोनी यादव महिला 25
संतोष हंसराज पुरुष 60
रश्मि राज महिला 34
रिषि यादव पुरुष 2
तुलाराम अग्रवाल पुरुष 60
आराधना निषाद महिला 16
मोहन शर्मा पुरुष 29
अंजुला सिंह महिला 49
शांता देवी गौतम महिला 64
प्रीतम कुमार पुरुष 18
शैलेश चंद्रा पुरुष 49
अशोक दीक्षित पुरुष 54
नीरज देवांगन पुरुष 53
राजेंद्र मारुति बिसारे पुरुष 60
Bilaspur rail accident update: सीएम के किया मुआवजे का ऐलान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस दुखद हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा, ये बहुत दर्दनाक खबर है। मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी, घायलों का मुफ्त इलाज होगा और उन्हें 50 हजार रुपए मिलेंगे। रेलवे ने भी 10 लाख तक की मदद का वादा किया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






