
Bilaspur News
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Bilaspur News
Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय हो गए हैं। जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और एसपी ने मंथन सभाकक्ष में प्रेसवार्ता कर चुनावी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी साझा की।
बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में 5 लाख 6 हजार 162 मतदाता महापौर और 70 वार्डों के पार्षद चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के 17 जिला पंचायत क्षेत्रों, 100 जनपद पंचायत क्षेत्रों और 486 सरपंच पदों के लिए 8 लाख 80 हजार 348 मतदाता मतदान करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का जिम्मेदारीपूर्वक इस्तेमाल करें। राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कलेक्टर और एसपी ने आश्वासन दिया है कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न होंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के साथ, मतदाताओं को स्वतंत्र और सुरक्षित माहौल में मतदान का अवसर मिलेगा।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.