
Bilaspur News
Bilaspur News : बिलासपुर : सटोरिए को पकड़ने गई पुलिस सटोरिए ने जमकर मचाया हंगामा वीडियो हुआ वायरल पुलिस के साथ सटोरिए ने किया गाली गलौच
देख लेने की धमकी देते हुए पुलिस पर वसूली का लगाया आरोप आरोपी सटोरी संतोष बजाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार 3 हजार रुपए नगद जप्त लंबे समय से पुलिस को मिल रही सटोरी की शिकायत तोरवा थाना पुलिस की कार्रवाई
डिटेल
बिलासपुर में सटोरिए को पकड़ने के लिए गई पुलिस को एक विवादास्पद स्थिति का सामना करना पड़ा, जब सटोरिए ने जमकर हंगामा मचाया और पुलिस के साथ गाली-गलौच की।
इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें सटोरिए संतोष बजाज पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहा है।
Bilaspur News
सटोरिए ने पुलिस को देख लेने की धमकी दी और आरोप लगाया कि पुलिस वसूली कर रही है। इसके साथ ही, पुलिस ने मौके से 3 हजार रुपए नगद भी जब्त किए।
Bairagarh Bhopal : व्यापारिक नगर बैरागढ़ में दिखा सियारों का झुंड…वीडियो वायरल
यह कार्रवाई तोरवा थाना पुलिस द्वारा की गई है, जो लंबे समय से सटोरिए की शिकायतें प्राप्त कर रही थी। पुलिस ने संतोष बजाज को गिरफ्तार कर लिया है
और मामले की जांच जारी है। इस घटनाक्रम ने सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस की कठोर कार्रवाई की आवश्यकता को और स्पष्ट कर दिया है।