Bilaspur Molestation Case : बिलासपुर: बिलासपुर में एक महिला से छेड़खानी का गंभीर मामला सामने आया है। हेड कांस्टेबल पर छेड़खानी और शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना का आरोप है। बताया जा रहा है
पूछताछ के बहाने थाने में बुलाकर हेड कांस्टेबल ने महिला से छेड़खानी की है और उसे धमकाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत आईजी से करते हुए हेड कांस्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से जुड़ा है। क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बीते 27 सितंबर को मरवाही थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ धारदार हथियार से हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस मामले में उसे बयान देने के लिए मरवाही थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल दिलीप बंजारे ने उसे थाने बुलाया। आरोप है कि, हेड कांस्टेबल परिवार वालों को बाहर कर महिला को थाने के अंदर सुनसान कमरे में ले गया
और उससे अभद्र व अश्लील बातें करने लगा। महिला का आरोप है कि, इस दौरान उसने गलत नीयत से उसके शरीर को छूट और उसके साथ छेड़खानी की। इसके साथ ही पीड़िता ने हेड कांस्टेबल पर धमकाने का भी आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया बताया कि, घटना के बाद उसने मरवाही थाना प्रभारी को तत्काल इसकी मौखिक जानकारी दी थी। बाद में कार्यवाही नहीं होने पर उसने एसपी गौरेला पेंड्रा मरवाही को लिखित आवेदन दिया।
लेकिन उसके बाद भी हेड कांस्टेबल पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उल्टे शिकायत के बाद अब हेड कांस्टेबल दिलीप बंजारे लगातार उसे कॉल कर अभद्र बातें कर रहा है और धमका रहा है।
जिससे वह शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान है। पीड़िता ने रेंज आईजी से अब मामले की शिकायत करते हुए हेड कांस्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.