Bilaspur Cyber Fraud : शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से 80 लाख रुपए की ठगी

Bilaspur Cyber Fraud

Bilaspur Cyber Fraud

Bilaspur Cyber Fraud : बिलासपुर :बिलासपुर_बिलासपुर में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।जिले में लगातार एक के

Indian Railways : भारतीय रेलवे ने इन दिनों दैनिक यात्रियों के लिए नियम किए सख्त

Bilaspur Cyber Fraud: बाद एक ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।इसी कड़ी में ठग ने अलग-अलग दो मामलों में लाखों

रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया है।पहले मामले में जहाँ लाभ दिलाने का झांसा देकर

शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से 80 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है,

रिटायर्ड कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला बाजपेयी कैसल निवासी शिक्षा विभाग केरिटायर्ड

कर्मचारी विरेन्द्र कुमार देवांगन साइबर थाने में शिकायत की है, कि 2 मई 2023 की सुबह

उनके मोबाइल में दो अनजान मोबाइल नम्बर से फोन आया। जिसमें फोन करने वाले ने उन्हें

खुद को मैस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी हैदराबाद का सीईओ व मैनेजर बताते हुए कहा- आपने

इस बीमा कंपनी में इन्वेस्ट किया है। उसको एजेंट ने द्वारा इक्विटी फंड में डाल दिया है।

इससे आपको बहुत नुकसान हो रहा है और उसका फायदा एजेंट उठा रहा है। लाभ की

राशि एजेंट के खाते में जा रही है, कोड हटाने पर लाभांश की राशि कंपनी से सीधे आपको मिलती रहेगी।

उन्हें एजेंट का कोड हटाने का चार्ज 22 हजार 700 रुपए बताया गया। उनकी बातों में आकर

देवांगन ने फोन पे के माध्यम से 22 हजार 700 रुपए ट्रांसफर कर दिया। उसके बाद जीएसटी

See also  New Cyber Crime In UP : साइबर ठगों ने अपनाया ठगी का नया पैतरा...जानना बेहद जरुरी....

Breaking News : दिनदहाड़े डकैती की बड़ी वारदात, सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी की लूट

चार्ज, टीडीएस चार्ज, सर्विस चार्ज, बैंक का ओवर चार्ज, एनओसी के नाम पर अलग अलग

बैंक खातें में 79 लाख 85 हजार 912 रुपए आनलाइन जमा कराकर ठगी कर ली गई।

पैसा वापस नहीं मिलने पर उन्हें आनलाइन ठगी होने का अहसास हुआ।

इसके बाद में थाने पहुंचे, पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर अज्ञात के जुर्म दर्ज कर लिया है।

Bilaspur Cyber Fraud

वही दूसरे मामले में सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर

कपड़ों की खरीदी कर स्कैनर के माध्यम से पेमेंट किया था। इसके बाद महिला के खाते से

दो बार में एक लाख रुपये पार हो गए। महिला ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है।

पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।सरकंडा के वसंत विहार कॉलोनी में रहने

वाली शिवानी सिंह ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। महिला ने बताया, ‘आठ जुलाई को मेरे

मोबाइल पर दो बाद में बैंक खाते से एक लाख रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज आया। जानकारी

होते ही बैंक जाकर अपना खाता ब्लॉक कराया।जांच में पता चला कि महिला के बैंक खाते

से झारखंड के धनबाद स्थित एक बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। महिला ने पुलिस

को बताया कि पांच जुलाई को उसने इंस्टाग्राम लिंक के माध्यम से कुछ कपड़े पसंद कर

खरीदी की थी। इसका पेमेंट उन्होंने बार कोड के माध्यम से किया था।यह शॉपिंग होने के

बाद इंस्टाग्राम आईडी के हैंडलर ने उन्हेब्लॉक कर दिया। साथ ही उनके खरीदी के संबंध में

See also  Krishna Janmashtami Celebration : नन्हें राधा-कृष्णों की अठखेलियों से गुलजार हुआ मुख्यमंत्री निवास

कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके तीसरे दिन ही उनके खाते से एक लाख रुपये गायब हो गए।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा

318 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है मामले की जांच कर रही है।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: